लखनऊ के विजयंत खंड में बीच सड़क खड़ी बाइकों को हटाने के लिए कहना एक महिला को भारी पड़ गया। बाइक सवार तीन युवकों ने महिला से अभद्रता की, दबंगई दिखाई और करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद रास्ता रोककर डंडों और ईंट से कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। विभूतिखंड निवासी सरिता वर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे वह कार से घर लौट रही थीं। विजयंत खंड स्थित जीएस लॉन के पास सड़क के बीच दो बाइकों पर तीन युवक बैठे थे। हॉर्न देने के बावजूद युवक नहीं हटे। किसी तरह कार निकालकर आगे बढ़ीं तो युवक भड़क गए। आरोप है कि युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली और शीशा नीचे करने का दबाव बनाया। घबराकर सरिता वहां से निकल गईं, लेकिन आरोपियों ने करीब एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया। इसके बाद रास्ता रोककर गाली-गलौज की और डंडों व ईंट से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, तब आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं, लेकिन बाइकों की नंबर प्लेट टूटी होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।
https://ift.tt/JxCKk8y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply