लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद का जोरदार हंगामा विरोध प्रदर्शन। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन पुतला फूंका साथ ही बांग्लादेश का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केजीएमयू में लव जिहाद करने वाले मेडिकल स्टूडेंट रमीज मलिक का भी जमकर विरोध किया। गोपाल राय ने कहा कि भारत बांग्लादेश को अनुदान देता है उसी पैसे से हमारे लोगों की हत्याएं हो रही है। ‘हिंदुओं का नाम पूछकर हत्या’ बांग्लादेश मुर्दाबाद लव जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । गोपाल राय ने कहा कि बांग्लादेश में अब तक हजारों अल्पसंख्यकों की हत्या हो चुकी है जिसमें विशेष रूप से हिंदू समुदाय के लोग शामिल हैं हमारे मंदिरों को तोड़ा जा रहा है । समाज के लोगों को धर्म के आधार पर हत्या की जा रही है जो बेहद शर्मनाक है। नाम पूछ कर हिंदुओं को वहां पर मारा जा रहा है। दीपू दास ने बस इतना ही कहा था कि सबका मालिक ईश्वर है और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। ‘बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत लाया जाए ‘ बांग्लादेश में जो हत्यारोपी है उन्हें सरकार कोई सजा नहीं दे रही है संरक्षण दे रही है । हमारी मांग है कि जितने भी हिंदू बांग्लादेश में है उन्हें भारत लाया जाए , फिर भारत के जो असलहा धारी हिंदू है उन्हें बांग्लादेश भेजा जाए। अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 30 दिसंबर को संसद भवन का दिल्ली में घेराव करेंगे। विगत वर्ष 200 करोड़ और इस साल 120 करोड़ बांग्लादेशियों को भारत सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा चुका है । इसी पैसे से हमारे लोगों की अब हत्या हो रही है। सरकार तत्काल इस तरह के अनुदान को बंद करे। ‘रमीज मलिक को फांसी हो’ गोपाल राय ने कहा केजीएमयू का मेडिकल छात्र रमीज मलिक भी आतंकवादी है । हिंदू बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा है इसे फांसी की सजा हो। इस मामले में केजीएमयू प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है उनकी जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। अगर ठीक तरीके से जांच होगी तो मलिक के तार विदेशों से भी जुड़े हुए मिलेंगे । ये भोली भाली लड़कियों को गुमराह करता है और उन्हें फुसलाकर लव जिहाद करता है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हम केजीएमयू के बाहर भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
https://ift.tt/2pJdwls
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply