लखनऊ में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। घने कोहरे में उल्टी दिशा में दौड़ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने युवक की बाइक में भीषण टक्कर मारी। युवक करीब 20 फीट दूर गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों ने 2 घंटे सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। घटना सोमवार सुबह पारा थाना क्षेत्र में बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के पास लखनऊ शहर की ओर आने वाली लखनऊ-अगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर हुई। युवक की पहचान 29 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र शिवरतन के रूप में हुई। वह ग्राम दोना, काकोरी का रहने वाला था। ड्यूटी पर जा रहा था युवक रोहित कुमार एरा हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड था। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक UP 32 HT 1403 से ड्यूटी करने जा रहा था। बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस नंबर UP 78 FT 3673 उल्टी दिशा में जा रही थी। उसने रोहित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह करीब 20 फीट दूर गिरा। सूचना पर पारा और काकोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस बुलाकर रोहित को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोहरे में भी तेज रफ्तार थी बस, बेकाबू हुई स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बहुत घना कोहरा था। बावजूद इसके प्राइवेट बस उल्टी दिशा में बहुत तेज जा रही थी। इसी वजह से बस ने रोहित को टक्कर मारी। घटना से गुस्साए परिजनों ने घटना स्थल के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पारा, दुबग्गा, काकोरी और मानकनगर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद मृतक के पिता शिवरतन ने अपनी मांगों को लेकर प्रभारी निरीक्षक पारा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन खत्म हुआ। मृतक के पिता की प्रमुख मांग जानिए… पुलिस ने बस को कब्जे में लिया मृतक के पिता शिवरतन ने बताया- रोहित की पत्नी गीता देवी, बेटा हिमांशु और बेटी दिव्यांशी है। रोहित सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके परिवार पाल रहा था। उसकी मौत हो जाने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। प्राइवेट बसों से माल की ढुलाई होती है स्थानीय लोगों ने बताया कि लखनऊ-अगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर प्राइवेट बसें माल की ढुलाई करती हैं। ये बसें उल्टी दिशा में दौड़ती हैं। काकोरी और किसान पथ की ओर जाती हैं। इनसे आए दिन हादसे होते हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस को इसकी जानकारी है। बावजूद इसके इन बसों पर कार्रवाई नहीं होती है।
https://ift.tt/sr8ZTYI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply