लगातार कैंसिल हो रही उड़ानों का असर अब सीधे ट्रेनों पर दिखने लगा है। बीते कुछ दिनों से कई रूटों पर उड़ानें या तो समय से नहीं चल रहीं या फिर आखिरी वक्त में कैंसिल हो रही हैं। नतीजा यह है कि यात्रियों का भारी दबाव ट्रेनों पर बढ़ गया है। इससे ट्रेनों में भी आरक्षित श्रेणी में सीटें फुल हो गई हैं। सीट न मिलने की वजह से जरूरी काम, नौकरी, इंटरव्यू आदि में जाने वाले लोग जनरल कोच में सफर करने को मजबूर हो गए हैं। भीड़ अधिक होने से रिजर्व कोचों में घुस रहे यात्री कई ट्रेनों में जनरल कोच में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में तमाम यात्री जनरल का टिकट लेकर रिजर्व कोच में सवार हो जा रहे हैं। इससे रिजर्व कोचों में महीनों पहले सीट रिजर्व कराने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है। सीट पर बैठने को लेकर विवाद की भी स्थिति बन रही है। रिजर्व कोचों में भी जगह न मिलने पर तमाम यात्री परिवार के साथ बाथरूम के सामने और गलियारे में बैठने को मजबूर हो गए हैं। इन ट्रेनों में अधिक भीड़ बढ़ी है भीड़ का असर मोतीहारी–नई दिल्ली एक्सप्रेस, दरभंगा–दिल्ली एक्सप्रेस, दरभंगा–नई दिल्ली अमृत भारत, बनारस–लखनऊ, प्रतापगढ़–दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में अधिक है। इन सभी ट्रेनों में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं कि रिजर्व कोच में जनरल के यात्री घुस रहे हैं। कुछ यात्रियों ने बताया कि जनरल में भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग बर्थ के अलावा शौचालय तक में बैठकर जा रहे हैं। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए कोच में मूवमेंट तक मुश्किल हो गया है। रेलवे के ’एक्स’ हैंडल पर लगातार शिकायतें भेजी जा रही हैं कि भीड़ को नियंत्रित किया जाए, लेकिन फिलहाल ट्रेनों में भीड़ नियंत्रित करने का कोई प्लान नहीं है।
https://ift.tt/2ZXNlbL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply