लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्टर फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी। देशभक्ति और उत्साह से सराबोर माहौल में फिल्म ‘120 बहादुर’ देखी गई। फिल्म में देश के प्रति समर्पण। सेना का अद्भुत शौर्य को जबरदस्त तरीके से दर्शाया गया है। फिल्म को देखने वाले लोगों ने गया सेना की बहादुरी को देख कर गर्व हुआ। 120 जवानों पर आधारित है फिल्म फिल्म 120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की उस वीरता भरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी थी। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अंतिम सांस तक रणभूमि नहीं छोड़ी। ‘लखनऊ दिल के करीब’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने थिएटर में जाने से पहले फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई । फिल्म की टैगलाइन ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’ हर भारतीय के दिल में जोश भर रही है । उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए कि किस तरीके से हमारे देश के जवान भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं। लखनऊ शहर हमेशा ही दिल के बेहद करीब रहा है यहां आना बेहद खास होता है ।
https://ift.tt/klXHvMf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply