लखनऊ के एक निजी होटल में इंडिया ट्रैवल मार्ट (ITM) 2025 का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पर्यटन बोर्डों ने आगामी विंटर सीजन और वर्ष 2026 के लिए अपने नई रणनीतियों और पर्यटन सर्किट्स का अनावरण किया। पूरा दिन B2B नेटवर्किंग, सस्टेनेबल टूरिज्म और ऑफबीट यात्रा अनुभवों पर केंद्रित रहा। दूसरे दिन भारी भीड़ और खासा उत्साह देखने को मिला। पर्यटन मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडिया टूरिज्म का स्टॉल उद्योग जगत के हितधारकों का मुख्य केंद्र बना रहा। टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन ऑफिसर सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने ‘इनक्रेडिबल इंडिया होमस्टे एंड बेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम’ सहित IITF/IITG की प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा की। टीम ने ‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत समावेशी और सस्टेनेबल पर्यटन के विस्तार की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नई लोकेशनों पर फोकस मेजबान राज्य उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपनी नई पहलों को प्रदर्शित करते हुए विरासत और आध्यात्मिक पर्यटन पर फोकस किया। विभाग ने महाकुंभ के बाद राज्य में हेरिटेज स्थलों के विकास और 2026 के माघ मेले की तैयारियों को प्रमुखता से रखा। राजस्थान पर्यटन नई लोकेशनों पर फोकस कर रहा है। हवेलियों में डेस्टिनेशन वेडिंग्स होंगी डिप्टी डायरेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान पर्यटन ने पारंपरिक गोल्डन ट्रायंगल से आगे बढ़ते हुए राज्य के अनएक्सप्लोर्ड जिलों कोटा, बूंदी, झालावाड़ और झुंझुनू पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही शेखावटी क्षेत्र की हवेलियों को डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए नए और आकर्षक विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया। वेटलैंड्स का उल्लेख किया पंजाब पर्यटन को विंटर डेस्टिनेशन के रूप में परिचय करवाया गया। डिस्ट्रिक्ट टूरिस्ट ऑफिसर गुरजोत सिंह ने बताया कि पंजाब एक प्रमुख विंटर डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने पंजाब के फार्म टूरिज्म, हेरिटेज लोकेशन्स और खासतौर पर वेटलैंड्स का उल्लेख किया, जहाँ सर्दियों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं।
https://ift.tt/REFZVQq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply