लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र में पड़ोसी ने 14 साल की किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। किशोरी अपनी दादी के साथ शादी समारोह में गई थी। वहां ने लौटने के दौरान बहाने से पड़ोसी किशोरी को अपने साथ ले आया। रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा। घर पहुंचने पर डरी सहमी किशोरी ने पूरी घटना अपनी दादी को बताई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। अवधपुरी खरगापुर गोमतीनगर विस्तार निवासी महिला ने बताया कि 27 नवंबर को एक शादी समारोह में अपनी 14 साल की पोती के साथ शामिल होने कौशलपुरी स्थित एक लॉन में गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 11 बजे वापस आने के लिए कैब बुक की। गेट पर कैब का इंतजार कर रही थी। तभी पड़ोसी संजय यादव अपनी पत्नी राधिका यादव के साथ गेट पर पहुंचे। उन्होंने बोला कि पोती को लेकर आते हैं। पत्नी राधिका के साथ कैब से आइए।इसके बाद घर के लिए निकल गए। घर पहुंचने पर देखा पड़ोसी संजय पोती को लेकर नहीं पहुंचा है। परेशान होकर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो सका। इसके करीब 15 मिनट बाद पोती भागते हुए आई और लिपट कर रोने लगी। उसने रोते हुए घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संजय ने स्कूटी पर गंदी हरकत की। इसके बाद गली के पास अंधेरे का फायदा उठाकर फिर से अश्लील हरकत की। विरोध करने पर बोला अगर किसी से बोला तो जान से मार देंगे। संजय से बचकर पोती वहां ने भागी और गिर गई। जिसकी वजह से उसके घुटने पर चोट लग गई। घटना के बाद से किशोरी काफी डरी हुई है। मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
https://ift.tt/bQUrvBz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply