लखनऊ में 31 दिसंबर को नए साल के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पूरा बंदोबस्त कर लिया हैं। न्यू ईयर मनाने लोग सुबह उठकर मंदिरों में जाते हैं। साथ ही घूमने के लिए निकलते हैं। इसके चलते शाम से ही लोगों को हुजूम निकलने लगता हैं और देर रात तक प्रमुख स्थानों पर भीड़भाड़ रहती हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम से शहर के कुछ मार्गों के ट्रैफिक में बदलाव किया हैं। यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था – महानगर, गोमतीनगर, दैनिक जागरण चौराहे से वाहन सिकंदरबाग, सहारागंज माल, चिरैयाझील तिराहे की ओर नहीं जा पायेंगे। वाहन सप्रू मार्ग तिराहे से डनलप, सहारागंज माल पार्किग तक जा पायेंगे। – सहारागंज से डनलप, पुलिस आयुक्त आवास, सप्रू मार्ग तिराहे नहीं जायेंगे। वाहन सिकंदरबाग से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग होकर जा सकेंगे। – डनलप तिराहा, पुलिस आयुक्त आवास सेे सेण्ट फ्रांसिस, अल्का तिराहा न जाकर वाहन सहारागंज से जायेंगे। – हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा नहीं जा पायेंगे। वाहन डनलप,सहारागंज ,चिरैयाझील, संकल्प वाटिका जायेंगे। केवल मल्टीलेबल पार्किग जाने वाले वाहन पार्किंग तक जा पायेंगे – चारबाग, हजरतगंज,परिवर्तन चौक नही जायेंगे। वाहन हुसैनगंज, ओडियन सिनेमा, कैसरबाग होकर जायेंगे। – अलीगंज, महानगर, कैसरबाग, परिवर्तन चौक से हिन्दी संस्थान, मेफेयर, हजरतगंज न जाकर वाहन स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर जा पायेंगे। – लालबाग, कैपर रोड , बाल्मिकी तिराहा नहीं जा पायेंगे। वाहन डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक होकर जायेंगे। – नवल किशोर, लीला टाकिज, बैंक ऑफ इण्डिया न जाकर वाहन आयकर भवन तिराहा, सेंट लारेन्स कालोनी जायेंगे। – लालबाग से मेफेेयर, अल्का तिराहा न जाकर वाहन कैंपर रोड, कैपिटल तिराहा से जायेंगे। – महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेजव सिटी बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज न जाकर संकल्प वाटिका से बैकुंठधाम, 1090,गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग होकर जा सकेंगे। – अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली बसे सिकंदरबाग,हजरतगंज न जाकर पीएनटी,बैकुण्ठ धाम,संकल्प वाटिका ओवर ब्रिाज, लक्ष्मण मेला, चिरैयाझील, मोतीमहल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से दाहिने परिवर्तन चौक, सुभाष, क्लार्क अवध,सीडीआरआई जायेंगे। – कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे 1090, सिकंदरबाग, हजरतगंज न जाकर गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग जायेंगे। – चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली बसे केकेसी,कुंवर जगदीश चौराहा, कैन्ट, हुसैनगंज,कैसरबाग,रॉयल होटल, डीएसओ चौराहा जा जायेंगी। – अब्दुल हमीद चौराहा से एम.बी. क्लब, नेहरू चौराहा न जाकर वाहन अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर जा सकेंगे।
https://ift.tt/hm0ANbn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply