राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब नाबालिग भी सुरक्षित नहीं हैं। तालकटोरा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक 16 वर्षीय किशोर का चार पहिया वाहन से अपहरण कर न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि कनपटी पर अवैध पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। पीड़ित परिवार की तहरीर के बावजूद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। 31 दिसंबर की रात अगवा किया गया नाबालिग पीड़ित परिवार के अनुसार, 31 दिसंबर की रात करीब दो बजे नाबालिग को घर के बाहर से जबरन चार पहिया वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया गया। आरोपी उसे अपने साथ लेकर चले गए, जहां गाड़ी के अंदर ही उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। निर्वस्त्र कर की गई बेरहमी से पिटाई परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने गाड़ी के भीतर नाबालिग को कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान उसे लगातार डराया-धमकाया गया और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। कनपटी पर पिस्टल रखकर दी जान से मारने की धमकी पीड़ित के मुताबिक, दबंगों ने अवैध पिस्टल उसकी कनपटी पर सटाकर कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। फिरौती की रकम 31 दिसंबर तक देने का दबाव बनाया गया। सुबह छोड़ा, दहशत में है परिवार करीब चार से पांच घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को सुबह करीब छह से सात बजे छोड़ दिया। घर लौटते ही किशोर बदहवास हालत में था। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। इशू यादव और अनुज दीक्षित पर आरोप पीड़ित परिवार ने तालकटोरा थाने में दी तहरीर में इशू यादव और अनुज दीक्षित समेत उनके अन्य साथियों पर अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपी दबंग किस्म के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। राजाजीपुरम का रहने वाला है पीड़ित पीड़ित नाबालिग राजाजीपुरम इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। परिवार का आरोप है कि आरोपी पहले से ही इलाके में दहशत फैलाते हैं और इसी वजह से लोग खुलकर सामने आने से डरते हैं। वीडियो वायरल, पुलिस की भूमिका पर सवाल घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। इसके बावजूद परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
https://ift.tt/2dt4LO7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply