लखनऊ में साल के आखिरी दिन बुधवार को नशे के खिलाफ मार्च निकाला गया। 2 हजार लोगों ने शहीद स्मारक से हजरतगंज गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा- हर साल 20 हजार लोग की मौत नशे के चलते हो जाती है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा मुक्ति यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने ‘नशा नाश की जड़ है, युवाओं नशे से दूर रहो’ नारा लगाया। कहा- नशा नहीं, जिंदगी चुने। नशे के खिलाफ तख्ती लेकर चल रही महिलाओं का युवाओं ने जमकर साथ दिया। 3 तस्वीरें देखिए… कौशल बोले- नशा अंतर्राष्ट्रीय साजिश है पूर्व सांसद कौशल किशोर ने कहा- हमारी युवा पीढ़ी तेजी से नशे के चपेट में आ रही है। अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत हिंदुस्तान में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स और नशीले पदार्थ की स्मगलिंग की जा रही है। नशे के कारण बड़ी संख्या में युवक और युक्तियां मौत के मुंह में जा रही हैं। 2020 में शराब के कारण मेरे बेटे की मौत हुई। इसके बाद हम लोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं। 2047 तक भारत बनेगा नशा मुक्त देश पीएम मोदी ने यह घोषणा की है कि वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के साथ हम लोग नशा मुक्त भारत बनाएं। पीएम मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लगातार काम कर रहे हैं। नए वर्ष के आगमन पर नशे का व्यापार तेजी से सफलता-फूलता है। युवा पीढ़ी को लालच देकर न्यू ईयर की पार्टी में नशे के मुंह में धकेला जाता है। हमारा प्रयास है कि इस बार किसी भी युवक को इस दलदल में न जाने दें और सबको नशा मुक्ति से जोड़ें। नए साल पर मंदिर जाएं कौशल किशोर ने कहा- नए साल पर बार और लॉज न जाएं। नई सुबह कि शुरुआत धार्मिक स्थलों पर जाएं। मंदिर-गुरुद्वारा जाएं, मस्जिद जाएं। नए साल की शुरुआत अच्छे काम से होनी चाहिए। शराब पीने से चरस- गांजा लेने से नहीं होनी चाहिए। प्रतिवर्ष 20 लाख से अधिक लोगों की कैंसर से मौत होती है। ये आंकड़े बेहद डरावने हैं। ————– संबंधित खबर भी पढ़िए… यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह पर FIR:करीबी नेता ने पूर्व सांसद के नाम पर लोगों को धमकाया, लखनऊ में गनर से बोला- गोली मार दो यूपी के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मंगलवार की शाम लखनऊ में केस दर्ज हुआ है। साथ ही जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह और उनके गनर के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। पूरी खबर पढ़े
https://ift.tt/MWYuVxS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply