लखनऊ में बुधवार को नगर निगम ने भैसोरा गांव के सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 12 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीमें, राजस्व अधिकारी और पुलिस बल व्यापक तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे। प्रॉपर्टी डीलरों की किया था अतिक्रमण भैसोरा गांव में नगर निगम द्वारा एनिमल केयर सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए निर्धारित भूमि पर लंबे समय से भू-माफियाओं और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था। नगर निगम की टीम ने आज गाटा संख्या 282 और 283 को पूरी तरह कब्जामुक्त करा लिया। यह भूमि 0.422 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली है। कार्रवाई के दौरान भूमाफियाओं व उनके सहयोगियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश भी की गई, किंतु मौके पर मौजूद नगर निगम प्रशासन की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बीबीडी थाना पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई कानून के तहत की गई है और भविष्य में भी किसी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। ये भी रहे मौजूद इस अभियान में नगर निगम के तहसीलदार अरविंद पांडे, नायब तहसीलदार तेजस्वी प्रकाश, राजस्व अधिकारी रत्नेश कुमार, राजेंद्र कुमार, नगर निगम के नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, जोन-4 के अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा, लेखपाल सुभाष, कौशल शक्ति वर्मा, संदीप यादव, अनुपम मिश्रा, रविंद्र बिष्ट, बीबीडी थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त ईटीएफ टीम ने भी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आगे भी जारी रहेगा अभियान नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सरकारी भूमि का उपयोग जनहित की परियोजनाओं में सुचारू रूप से किया जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि शहर के विकास कार्य निर्बाध गति से आगे बढ़ते रहें।
https://ift.tt/Gq1nyNU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply