लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित होने वाले दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के चलते यातायात पुलिस ने आज सुबह से विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए कई मार्गों पर अस्थायी डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार निम्न मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक रूट से ही आवाजाही संभव होगी। डायवर्जन व्यवस्था 1. दयाल पैराडाइज़ चौराहा → जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं. 2 तक आवागमन बंद रहेगा। गाड़िया सीएमएस विशालखंड तिराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा अथवा ग्वारी चौराहा होकर आगे बढ़ सकेंगे। गेट नं. 4 से गेट नं. 5/6 के पास सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।वैकल्पिक मार्ग के तौर पर नीरज चौक चौराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा से वाहन जा सकेंगे। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से गेट नं. 6/5 की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन जी-20 तिराहा शहीद पथ होकर अपने गंतव्य जा सकेंगे। ताज अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ सामान्य वाहनों की एंट्री नहीं होगी। अंबेडकर उद्यान चौराहा, सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा, 1090 चौराहा अथवा समतामूलक चौराहा से जा सकेंगे।
https://ift.tt/WF6wymt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply