लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रविवार को ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का आयोजन होगा। इसमें RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और CM योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य गीता के सार को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में नैतिकता, सकारात्मकता और समरसता का संदेश फैलाना है। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की ओर से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल गेट नंबर 6 पर विशाल पंडाल, मंच और सांस्कृतिक प्रस्तुति स्थल बनाए गए हैं। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख संतों के आशीर्वचन, गीता पाठ, प्रेरक प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठेगा। लोगों का उत्साह देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। वैश्विक विस्तार पर चर्चा होगी ‘जीओ गीता परिवार’ के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप मित्तल और यूपी संयोजक मणि प्रसाद मिश्र ने अभियान की रूपरेखा और आगामी योजनाओं पर बात की। उन्होंने बताया- ‘जीओ गीता’ केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की जटिलताओं को सरल बनाने वाला मार्गदर्शन अभियान है। यह आंदोलन अब भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर प्रभाव डाल रहा है। कई देशों में गीता शिक्षा को जीवनशैली के रूप में अपनाया जा रहा है। लोगों में यह संदेश तेजी से स्वीकार्य हो रहा है। ‘गीता जीवन का विज्ञान है’ ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ से जुड़े वक्ताओं ने कहा- गीता किसी एक समुदाय या धर्म का ग्रंथ नहीं, बल्कि सार्वभौमिक ज्ञान का स्रोत है। गीता जीवन का विज्ञान है। यह बच्चों को संस्कार देती है, युवाओं में ऊर्जा भरती है, परिवारों में प्रेम लाती है और समाज में समरसता स्थापित करती है। आयोजकों ने कहा- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गीता का संदेश मानसिक शांति और संतुलन पाने का मार्ग दिखाता है। 2026 गीता जयंती की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम संस्था का कहना है कि 23 नवंबर 2026 की गीता जयंती के लिए एक प्रेरणादायी पड़ाव है। अभियान का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति न सिर्फ गीता को पढ़े, बल्कि समझे और उसे जीवन में उतारे। इसके लिए देशभर और विदेशों में कार्यक्रमों, सत्संगों और प्रेरणादायक यात्राओं का आयोजन लगातार किया जा रहा है। …………………………….. यह खबर भी पढ़ें हनी सिंह ने कोट उतारकर फेंका, गाया- दिल चोरी साड्डा…: हर-हर महादेव का जयकारा लगाया; लखनऊ में 20 हजार फैंस पहुंचे रैपर किंग हनी सिंह ने लखनऊ के स्मृति उपवन में धमाकेदार एंट्री की। फैंस ने सीटी और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। हनी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपना कोट उतार कर फेंक दिया। उन्होंने ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ गाना गाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/O6ZgtNB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply