लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध से कमाई गई 1.55 करोड़ की प्रापर्टी और फॉर्च्यूनर गाड़ी कुर्क की। इन अपराधियों ने गैंग बनाकर लोगों से आर्थिक लाभ लिया था। जिससे मिले रुपयों लाखों की संपत्ति तैयार की गई थी। जानकी विहार कालोनी जानकीपुरम निवासी शिवेन्द्र सिंह चौहान (40) पुत्र इशेन्द्र सिंह चौहान के खिलाफ मड़ियांव थाने समेत अन्य थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। शिवेंद्र गैंग का लीडर है, जिसके खिलाफ 2023 से लेकर अब तक कुल 10 आपराधिक मुकदमें थाना अलीगंज व बीकेटी लखनऊ में दर्ज हैं। गैंग लीडर शिवेन्द्र सिंह चौहान साल 2023 में अपराध जगत में आया और अन्य सदस्यों को साथ में लेकर एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध करना शुरू कर दिया। इस तरह अपराध से मिले रुपयों से संपत्ति तैयार की थी। जिसकी कीमत करीब 57 लाख 41 हजार 615 है। इन संपत्ति को बनाने के लिए अपराध के अलावा अन्य कोई अन्य वैध सोर्स नहीं है। राधापुरम् कालोनी कंचनपुर मटियारी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सर्वेश सिंह की अपराध से कमाई गई संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई। गैंग लीडर कुलदीप सिंह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, अपराध के साक्ष्य का मिटाना, छल करने के अलग-अलग जिलों में कई मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें 2010 से लेकर अब तक दर्ज हुए हैं। कुलदीप गैंग के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए अपराध करना शुरू किया। अपराध से आए रुपयों से संपत्ति तैयार की। जिसकी कीमत करीब 98 लाख 44 हजार 625 है। इन संपत्तियों को बनाने के लिए अपराध के अलावा अन्य कोई सोर्स नहीं है। फॉर्च्यूनर गाड़ी कुर्क जरहरा निकट शिव मन्दिर इन्दिरानगर विशाल यादव उर्फ धर्म सिंह यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की गई। गैंग लीडर विशाल गिरोह बनाकर अपराध करता है। जिससे आए रुपयों से टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। जिसकी मौजूदा कीमत करीब 14 लाख 14 हजार रुपए है। इस गाड़ी को बनाने के लिए अपराध के अलावा अन्य कोई सोर्स नहीं है।
https://ift.tt/0RWMh1K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply