लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में बने तालाब के पास एक पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका हुआ क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक शव की हालत काफी खराब है, जिससे 14-15 दिन पुराना लग हो रहा है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव के पास से कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार जानकीपुरम पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/R04Utmy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply