लखनऊ गोमती नगर स्थित तनिष्क ज्वेलरी स्टोर से चोर हीरे की चूड़ियाँ चुरा ले गए। इनकी कीमत 6.61 लाख रुपए है। शाम को स्टॉक मिलाने पर चोरी का खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर स्टोर इंचार्ज ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस CCTV के आधार पर जांच कर रही है। स्टोर इंचार्ज सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:19 बजे चार संदिग्ध स्टोर में आए। इस दौरान उन लोगो ने ज्वेलरी देखना शुरू किया। स्टाफ उस वक्त अलग-अलग ग्राहकों में उलझा हुआ था। इसी बीच दो आरोपी एक काउंटर पर बैठे रहे। जैसे ही मौका मिला एक ने झटके से डिस्प्ले काउंटर का दरवाजा खोला और देखते ही देखते दो हीरे की चूड़ियाँ गायब कर दीं। स्टोर टीम के मुताबिक, यही गिरोह एक दिन पहले भी दुकान में घूमता दिखाई दिया था। पुलिस को तुरंत कॉल
जैसे ही चोरी का पता चला, स्टोर मैनेजमेंट ने 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुँची फुटेज खंगाला और जानकारी दर्ज की। उन्होंने बताया कि चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत 6,61 लाख है। दोनों बैंगल्स का वजन 19 ग्राम से ज्यादा का है। इस मामले में उन्होंने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि CCTV के आधार पर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/4g0t7O9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply