लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र इलाके में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही युवती से दबंगों ने छेड़छाड़ की। उसका रास्ता रोका बात करने के दबाव बनाया। मना करने पर पीछा किया। विरोध करने पर परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले में ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ठाकुरगंज निवासी पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाले अंकित यादव और उसके साथी शुभम पर लगातार उसका पीछा करते हैं। 12 दिसंबर को शाम करीब 5:30 बजे जब वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी, तभी नशे की हालत में आरोपियों ने स्कूटी से उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी। आरोपियों की शिकायत जब उसके परिजनों से की तो उसके परिवार के सदस्यों ने भी गाली-गलौज की और युवती को बीच रास्ते से उठाने की धमकी दी। इससे पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है। पीड़िता ने थाना ठाकुरगंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/iTyCn4s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply