DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में टीम इंडिया ने देखी धुरंधर मूवी:फोनिक्स प्लासियो मॉल में पहुंचे खिलाड़ी, खूब किया एंजॉय, धुरंधर की तरह अफ्रीका को पीटने की तैयारी

लखनऊ में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फोनिक्स प्लासियो मॉल में धुरंधर फिल्म देखी है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल हैं। रात साढ़े दस बजे ऑडी 2 में फिल्म देखने के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव, कोच गौतम गंभीर, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती सहित टीम इंडिया के करीब सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ पहुंचा। प्रैक्टिस भी करेंगे खिलाड़ी आज इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाड़ी 5 बजे से प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। शाम को करीब 5 बजे टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। साउथ अफ्रीका की ऑप्शनल ट्रेनिंग 1:30 बजे से है। हालांकि, सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के चलते साउथ अफ्रीका के करीब सभी खिलाड़ी मैदान पर हो सकते हैं। सोमवार शाम को एयरपोर्ट पहुंची थी टीम इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके पहले सोमवार को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचीं। दोनों टीमें गोमतीनगर स्थित हयात होटल में रुकी हैं। इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या हाथ हिलाते हुए निकले और फैंस का अभिवादन किया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार ब्लैक चश्मे में पहुंचे। कहा- लखनऊ आकर अच्छा लग रहा। शुभमन गिल चिल मूड में नजर आए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा बात करते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले। होटल और इकाना में पुलिस अलर्ट दोनों टीमों को एयरपोर्ट से रिजर्व बसों से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हयात होटल लगाया गया। होटल में खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की गई। डॉग और बम स्क्वायड ने चेकिंग की। होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। इकाना स्टेडियम में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। डॉग और बम स्क्वायड ने स्टेडियम परिसर में चेकिंग की गई। खिलाड़ियों के पोस्टर और कटआउट भी स्टेडियम में लगाए गए हैं। 500 रुपए से टिकट शुरू मैच के लिए 500 रुपए से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। 8,500 रुपए तक का टिकट है। इसमें हॉस्पिटेलिटी के साथ में फुल बुफे की व्यवस्था रहेगी। वीआईपी लाउंज के टिकट 25 हजार रुपए तक में मिल रहे। टिकट बुक माई शो डॉट कॉम और जोमैटो के प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं। वहीं, इकाना स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी लोग टिकट भी ले रहे हैं। फैंस के बीच अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा। इस दौरान स्टेडियम के बाहर कई तरह के सामान भी बिक रहे हैं ।


https://ift.tt/dmjkE3o

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *