लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में ज्वेलर्स की दुकान से अंगूठी के दो डिब्बे लेकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी की मदद से आरोपी को सोमवार सुबह पकड़ा गया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद तिवारी ने बताया जानकीपुरम इलाके में 60 फीटा रोड स्थित पुरुषोत्तम प्रसाद की दुकान खुशी ज्वेलर्स में रविवार सुबह करीब 10:20 बजे एक युवक बाइक से ग्राहक बनकर पहुंचा। ज्वैलर्स से अंगूठी दिखाने को बोला। इसके बाद पसंद न आने की बात कही और दिखाने को बोला। इस दौरान मौका पाकर वह दो डिब्बे लेकर फरार हो गया। जिनमें करीब 21अंगूठियां रखी थीं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी की मदद से आरोपी को तिवारीपुर कोटवा जाने वाली रोड अंकुरण किड्स स्कूल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान कमलाबाद बढ़ौली जानकीपुरम निवासी सुमित मिश्रा (25) पुत्र सुधाकर मिश्रा के रूप में हुई। आरोपी प्राइवेट नौकरी करता है। महंगे शौक के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में डिब्बे लेकर भागते हुए दिखाता बदमाश चोरी की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार ने तत्काल जानकीपुरम पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।
https://ift.tt/Dz6m3Ia
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply