लखनऊ के मोहम्मद शाहिद हाकी स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया। मौके पर पहुंचे हॉकी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष आरपी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन खेले गए मैच में लखनऊ हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीत दर्ज की। बस्ती मंडल ने आजमगढ़ को शिकस्त दी। वाराणसी और प्रयागराज के बीच में मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। पहले वाराणसी ने 14वें मिनट में बढ़त बनाई। प्रयागराज ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से बराबरी पर ला दिया। पहले दिन खेले गए मैच ओलिंपिक पदक विजेता ले किया उत्साहवर्धन अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक खेल और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हॉकी डॉ आरपी सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर महासचिव उत्तर प्रदेश हॉकी रजनीश मिश्रा, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय, उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज और अरविंद कुशवाहा भी मौजूद रहे। मौके पर ललित उपाध्याय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामना दी।
https://ift.tt/xpcMj4X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply