लखनऊ में सैयद मुश्ताक अली एलीट ग्रुप के मुकाबले में मुंबई ने फिर से वापसी की है। केरल से मिली हार के बाद मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। टीम की जीत के हीरो कप्तान गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे रहे। शार्दुल ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं आयुष ने 39 गेंदों में 69 रनों की आतिशी पारी खेली। प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई और आंध्र प्रदेश ने सुपर लीग मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। आज खेले गए मुकाबले में आंध्र प्रदेश और ओडिशा ने जीत मिली। म्हात्रे ने 49 गेंद पर 69 रन बनाए इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से उनके निर्णय हो सही साबित किया। 50 रन के योग पर आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। 19.4 ओवर में 121 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। आयुष पांडेय ने 25 और मयंक यादव ने 24 रन बनाये। मुंबई से शार्दुल ने 19 रन देकर तीन, तुषार देशपांडे, अर्थव और सूर्यांश ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर मुंबई ने जीत हासिल कर ली। आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे ने 9.4 ओवर में 82 रन जोड़े। रहाणे 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। वह शुभम अग्रवाल की गेंद पर बोल्ड हुए। म्हात्रे ने 49 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। आंध्र प्रदेश ने केरल को हराया
आंध्र प्रदेश ने केरल को आसान मुकाबले में सात विकेट से हराया किए। केरल के 120 रन के लक्ष्य को आंध्र प्रदेश ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान संजू सैमसन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। केरल ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन बनाए। संजू ने नाबाद 73 रन बनाये। 56 गेंदों में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के जड़े। आंध्र प्रदेश की ओर एस राजू और सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में आंध्र प्रदेश ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर भरत ने 28 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। उड़ीसा ने असम को 73 रनों से हराया
उड़ीसा ने आज असम को 73 रनों के अंतर से हराया। ओडिशा के 171 रन के जवाब में असम की टीम 16वें ओवर में 98 रनों योग पर सिमट गई। उड़िसा ने चार विकेट खोकर 171 रन बनाये। आशीर्वाद शिवान ने 28 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। बिपलव ने 32 गेंदों पर नाबाद 43 रन जुटाये। जवाब में असम ने शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाज 35 रन पर खो दिए। पूरी टीम 16वें ओवर में 98 रन पर सिमट गई। सुमित ने सबसे अधिक 43 रन बनाये। बिपलव ने दो रन देकर तीन और बादल ने दो विकेट लिए।
https://ift.tt/MD3Iyjv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply