DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में छाया कोहरा:कल के मुकाबले विजिबिलिटी बढ़ी,अलीगंज और तालकटोरा में रेड जोन में पहुंची एयर क्वालिटी

लखनऊ में देर रात से ही कोहरे का असर बना रहा। आज सुबह विजिबिलिटी कल से बेहतर हुई है। करीब 100 मीटर तक दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी। सुबह और शाम के समय में ठंडी हवा के असर से गलन बनी हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री अधिक रहा। 10.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 94 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 54 फीसदी बनी रही। शुक्रवार शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का AQI 237 के साथ में खराब श्रेणी में बना हुआ है। लखनऊ में देर रात से AQI का स्तर खराब
लखनऊ में देर रात से AQI का औसत स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। तालकटोरा का AQI सबसे अधिक 335 के साथ में रेड जोन, अलीगंज का 302 के साथ में रेड जोन, लालबाग 231 ऑरेंज जोन, गोमतीनगर 214 ऑरेंज जोन, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 161 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट 119 के साथ में यलो जोन में रहा। 3 दिन तक पड़ेगा कोहरा
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे को लेकर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिनों तक यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। लखनऊ में भी इसके प्रभाव से कोहरा बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ और प्रदेश में चल रहीं पुरवा हवाओं के कारण अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 2–3°C तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से छाए कोहरे में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। शुक्रवार की सुबह प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही। बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, कुशीनगर, बलिया और बस्ती में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया, जबकि मुरादाबाद और आजमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा। लखनऊ में पांच दिनों का संभावित तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
14 दिसंबर 26 11
15 दिसंबर 27 12
16 दिसंबर 26 12
17 दिसंबर 25 11
18 दिसंबर 25 11
लखनऊ में 10 दिन का औसत AQI
तारीख AQI जोन
2 दिसंबर 185 यलो
3 दिसंबर 200 यलो
4 दिसंबर 159 यलो
5 दिसंबर 150 यलो
6 दिसंबर 161 यलो
7 दिसंबर 208 ऑरेंज
8 दिसंबर 205 ऑरेंज
9 दिसंबर 182 यलो
10 दिसंबर 176 यलो
11 दिसंबर 237 ऑरेंज
लखनऊ में पिछले 7 दिनों में दर्ज तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
11 दिसंबर 25.4 10.6
10 दिसंबर 25.5 9.4
9 दिसंबर 25.8 9.8
8 दिसंबर 24.9 10
7 दिसंबर 24.9 10.7
6 दिसंबर 24.4 7.6
5 दिसंबर 25 8.5
4 दिसंबर 24.3 9.1
3 दिसंबर 26.2 12.4


https://ift.tt/HWqy4bg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *