लखनऊ में मांझे का खतरा फिर सामने आ गया है। गुरुवार को बर्लिंगटन चौराहे से कुछ दूरी पर 35 वर्षीय युवक की गर्दन तेज मांझे में उलझ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अश्विनी कश्यप को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सात टांके लगाने पड़े। शहर में मांझे से घायल होने का यह एक और मामला है। सड़क से जा रहे युवक की गर्दन मांझे में फंसी लखनऊ में मांझे से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को बर्लिंगटन चौराहे के पास मुरली नगर में एक और गंभीर हादसा हो गया, जब बाइक से घर जा रहे 35 वर्षीय अश्विनी कश्यप की गर्दन पतंग के मांझे में फंस गई। तेज रफ्तार में मांझा इतनी तेजी से गर्दन में उलझा कि वह बाइक रोक भी नहीं पाए और उनकी गर्दन गहरा कट गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अश्विनी को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन पर गहरा घाव था और सात टांके लगाने पड़े हैं। समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बची, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक विशेष निगरानी की सलाह दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई दिनों से मांझे के ढीले तार हवा में झूलते मिल रहे हैं, लेकिन इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद पुलिस ने क्षेत्र में जांच शुरू की है और संभावित खतरनाक स्थानों पर मांझे के अवशेष हटाने का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/Yr43wAd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply