राजधानी लखनऊ आने वाले पर्यटकों के लिए शहर घूमना अब और आसान होने वाला है। गोमतीनगर के 1090 चौराहे से इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह बस पर्यटकों को लखनऊ के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की सैर कराएगी। पर्यटकों को मिलेगा गाइडेड टूर बस में प्रशिक्षित गाइड मौजूद रहेंगे, जो यात्रा के दौरान शहर की विरासत, प्राचीन धार्मिक मान्यताओं और ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ी जानकारी देंगे। यह सेवा खास तौर पर उन पर्यटकों के लिए फायदेमंद होगी, जिनके पास शहर को समझने और घूमने के लिए सीमित समय होता है। बस का रूट और किराया जल्द तय किया जाएगा। 25 दिसंबर को प्रस्तावित शुभारंभ पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में बताया कि डबल-डेकर ई-बस सेवा का उद्घाटन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को प्रस्तावित है। उन्होंने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में देरी हुई तो होगी कार्रवाई मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्माणाधीन परियोजना में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से समझौता मिलने पर संबंधित ठेकेदारों और कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर परियोजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाए, जिसमें परियोजना का नाम, लागत, पूरी होने की तिथि और संबंधित इंजीनियरों व संस्था के संपर्क नंबर दर्ज हों। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/GRvgQrl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply