लखनऊ पुलिस ने कमिश्नर के आदेश के बाद शहर भर में शराब के ठेकों के पास अभियान चलाया। सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की। जो लोग सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करके शराब लेने गए थे उन्हें हिदायत देकर छोड़ा भी गया। पुलिस का अभियान लगातार नए साल तक जारी रहेगा। गाजीपुर इंस्पेक्टर राजेश मौर्या गुरुवार रात अपनी टीम के साथ पॉलिटेक्निक के पास बने शराब ठेकों का निरीक्षण किया। दुकान के पीछे खड़े होकर शराब पीने वालों को पकड़ा। अचानक हुई इस कार्रवाई से भगदड़ का महौल हो गया। करीब 25 से ज्यादा लोगों को शराब पीते पकड़ा गया। इसके बाद शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को भी दुकान के सामने महफिल न सजवाने का हिदायत दी। कार के अंदर बैठाकर जाम लड़ाते मिले इसके बाद टीम ने सेक्टर- 25 पर सड़क किनारे बने शराब के ठेका का निरीक्षण किया। जहां कई गाड़ियां बेकार तरीके से सड़क पर पड़ी थी। कई लोग कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। जिनको पकड़कर नाम और पता नोट किया गया। साथ ही अगली बार ऐसे न मिलने हिदायत दी। वहीं मड़ियांव ने शराब ठेके के पास अभियान चलाकर 75 शराबियों को हिरासत में लिया। सभी सड़क किनारे व पब्लिक प्लेस पर शराब पी रहे थे। इनकी वजह से खतरा बना रहता है।
https://ift.tt/Dln1R7a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply