लखनऊ में क्रिसमस की धूम है। शाम होते ही शहर के चर्च गुलजार हो गए। सबसे ज्यादा भव्यता हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च की है। रंग-बिरंगी इलेक्ट्रिक झालरों से पूरा चर्च सजाया गया है। यहां सांता क्लॉज बने बच्चे अपने गार्जियन के साथ पहुंचे हैं। इसी चर्च के सामने इस्कॉन मंदिर की टीम ढोल-मजीरा और हारमोनियम लेकर पहुंच गई है। चर्च के बाहर बैठकर यह टीम हरे रामा-हरे कृष्णा का कीर्तन कर रही है। पूरा शहर शाम से ही हजरतगंज में उमड़ पड़ा है। चर्च में लोगों ने कैंडल जलाए। 3 तस्वीरें देखिए… हजरतगंज चौराहे से कैथेड्रल चर्च की तरफ जाने वाली दोनों सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों पर रोक लगा दिया गया है। चर्च से दूर लोग अपनी गाड़ियों खड़ी करके हजरतगंज चौराहे से पैदल चर्च जा रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी हो रही है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, PAC और RRF के जवान तैनात किए गए हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के पल-पल के अपडेट नीचे लाइव ब्लॉग में पढ़िए….
https://ift.tt/YcryoHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply