लखनऊ में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को कुख्यात गैंग लीडर आशीष सिंह उर्फ राजा और उसके गैंग की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश पर वजीरगंज और ठाकुरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया गैंग के सरगना आशीष सिंह उर्फ राजा (38) के साथ उसके भाइयों मनीष सिंह (35) और अवनीश सिंह (32) के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जांच के दौरान तीनों भाइयों द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्तियों का सत्यापन और चिन्हांकन किया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर दिया। राजस्व विभाग की मौजूदगी में की गई। इस कार्रवाई में करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त हुई। पुलिस के मुताबिक गैंग की अन्य अवैध कमाई की संपत्तियों की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने बताया कि गैंग लंबे समय से क्षेत्र में दबदबा बनाकर अवैध गतिविधियों में लिप्त था। जिसे आर्थिक तौर पर कमजोर करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। कुर्क/जब्तशुदा संपत्ति 1. गाड़ी नंबर UP32HS2424 महेन्द्र स्कार्पियो – आशीष सिंह 2. गाड़ी नंबर UP32KB2424 टोयेटा फार्च्यूनर – मनीष सिंह 3. गाड़ी नंबर UP32KR2424 मारुती स्विट डिजायर – अवनीश सिंह 4. खसरा संख्या 524 (मिल जुमला) भूखण्ड संख्या 3 का भाग रक्बा 2666 वर्ग फीट ग्राम नरौना परगना काकोरी तहसील लखनऊ (आरोपी आशीष, मनीष व अवनीश)
https://ift.tt/qRY0IHx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply