‘आकाश साइबर फ्राड गैंग से जुड़ा है। वह गैंग को किराए पर बैंक खाते देता है। इसके एवज में उसे मोटा कमीशन मिलता है। इसी पैसे से उसने 2 माह पहले स्कॉर्पियो खरीदी थी। वह डेशबोर्ड में हमेशा पिस्टल रखता था। पुलिसवालों से उसकी दोस्ती है। STF ने उसके खिलाफ कार्रवाई की तो मुझे इसकी जानकारी हुई। इस पर मैंने उससे नाता तोड़ लिया। फिर वह दरिंदगी पर उतारू हो गया। उसने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर सिगरेट से जला दिया। नाखून उखाड़ दिए। अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो वायरल करने और परिवार समेत जान से मार देने की धमकी देने लगा। 11-12 दिसंबर की आधी रात घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गया।’ यह दर्द है लखनऊ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की है। दैनिक भास्कर से बात करते-करते युवती फफक-फफक कर रोने लगी। कहा- आकाश मुझ पर अधिकार जमाता था। मेरे साथ वहशीपन करता था। मैं रोती रहती थी। गिड़गिड़ाती रहती थी, लेकिन उसे रहम नहीं आता था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले पढ़िए युवती ने जो बताया… खातों में मंगवाता साइबर फ्रॉड का पैसा युवती ने बताया- जुलाई में आकाश के सरोजनी नगर घर पर STF ने छापा मारा था। उसका पूरा परिवार भाग गया था। STF को आकाश का मोबाइल मिला, जिसकी जांच में मेरा नंबर भी मिला था। STF के एक अफसर ने मुझे फोन किया। उन्होंने आकाश के बारे में पूछताछ की थी। बताया था कि आकाश लोगों के खाते खुलवा कर उसमें साइबर फ्रॉड के पैसे मंगवाता था। इससे उसको मोटा कमीशन मिलता था। खरीदी थी स्कॉर्पियो, पिस्टल रख कर घूमता था
युवती ने बताया, आकाश अपराध करता था। उसने अपराध के पैसे से 2 महीने पहले स्कॉर्पियो खरीदी थी। स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड में पिस्टल रखता था। पूछने पर बताया था कि दोस्त की पिस्टल है। वह दुबई भी घूमने गया था। उसकी कई पुलिसवालों से भी दोस्ती है। बहन के साथ घूमने पर पीटता था
युवती ने बताया- आकाश मेरी बड़ी बहन को बिल्कुल पंसद नहीं करता है। उसे मेरा बहन के साथ घूमना बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर बहन के साथ कहीं घूमने चली जाती थी तो मारपीट करता था। उससे अलग होकर कही और रहने के लिए कहता था। उसको मेरा ऑर्केस्ट्रा में काम करना पसंद नहीं था। उसके कहने पर मैंने उसमें काम करना भी बंद कर दिया था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते मैं फिर से काम करने लगी थी। रास्ते से किया किडनैप, नैनीताल ले जाकर संबंध बनाए
पीड़िता ने बताया- एक दिन वह एक इवेंट से घर लौट रही थी। आकाश ने फोन करके पूछा कहां हो, उसको अपनी लोकेशन बताई। वह अपनी गाड़ी से आया और जबरन गाड़ी में बैठाकर नैनीताल ले गया। जहां उसने मुझसे जबरन संबंध बनाए। मेरा फोन भी अपने पास रख लिया। प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था रिमोट
पीड़िता ने पुलिस को बताया, आकाश आए दिन मारपीट करता था। जब भी उसकी डिमांड नहीं पूरी कर पाती थी तो मुझे बहुत मारता था। सिगरेट से भी जला देता था। एक बार तो उसने मेरे प्राइवेट पार्ट में रिमोट भी डाल दिया था। टॉर्चर होने पर मैं रोती रहती थी, लेकिन वह बिल्कुल भी रहम नहीं करता था। दूरी बनाने पर जान से मारने की धमकी दी
युवती ने बताया- जब मुझे पता चला कि आकाश क्रिमनल है तो उससे दूरी बना दी। उससे बातचीत करना बंद कर दिया। उसका फोन भी नहीं उठाती थी। इस पर वह नंबर बदल-बदलकर फोन करने लगा। बात नहीं करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर भी वह उससे दूर रहने लगी तो उसने गोली मार दी। बहन को करवा दिया था बेदखल
बड़ी बहन ने बताया- 11 नवंबर को आकाश छोटी बहन को अपने साथ कोर्ट ले गया। वहां एक सादे कागज में उससे जबरदस्ती लिखवा लिया था कि मेरा बहन से कोई मतलब नहीं है। अपने फैसले लेने में आजाद हूं। मैं कानूनी तौर पर बालिग हूं। अपने फैसले ले सकती हूं। अब जानिए क्या है मामला… आधी रात घर में घुसकर गोली मारी
21 साल की एक युवती पारा इलाके में बड़ी बहन, 7 साल की भांजी और 3 साल के भांजे के साथ किराए के मकान में रहती है। दोनों बहनें ऑर्केस्ट्रा में काम करती हैं। बड़ी बहन ने बताया कि बीते 1 साल से सरोजनी नगर के गौरी बाजार निवासी आकाश कश्यप के साथ छोटी बहन का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 11-12 दिसंबर की रात करीब 2 बज रहे थे तभी आकाश शराब के नशे में घर आया। मैंने दरवाजा खोला तो मुझे धक्का देकर सीधे छोटी बहन के कमरे में घुस गया। विरोध करने कर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। घर का सामान तोड़ दिया। हम लोग डर के मारे पड़ोसियों को बुलाने लगे। तभी आकाश ने तमंचा निकालकर बहन को गोली मार दी। कंधे और हाथ में लगी गोली
बड़ी बहन ने बताया- छोटी बहन के कंधे और हाथ में गोली लगी। बहन को गोली मारने के बाद आकाश मेरी 7 साल की बेटी की ओर बढ़ा। उसने बेटी को भी गोली मारने की कोशिश की। लेकिन वो डरकर भाग गई। आकाश ने बहन को कमरे में बंद कर दिया। दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा दी। घर के बाहर खड़ी अपनी स्कॉर्पियो से साथियों के साथ भाग गया। गोली की आवाज और हम लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आ गए। पड़ोसियों की मदद से छोटी बहन को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी। आकाश के खिलाफ FIR दर्ज कराई। आकाश के साथ एक साथी भी फुटेज में दिखा
पुलिस को घटना से जुड़ी CCTV की 3 फुटेज मिली है। 1 फुटेज दिख रहा है कि आकाश युवती के घर के बाहर गालियां देते हुए स्कॉर्पियो से उतरता है। दूसरी में दिख रहा है कि वह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाता है। वहां लगे CCTV कैमरे को तोड़ता है। तीसरे फुटेज में वह घर से बाहर निकलता दिखता है। स्कॉर्पियो में सवार होता है। इस बीच गली से 1 अन्य युवक भी आता है। वह गेट खोलकर ड्राइवर की साइड वाली सीट पर बैठ जाता है। उसके बाद दोनों चले जाते हैं। पुलिस उस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। युवती खतरे से बाहर, आरोपी की तलाश में पुलिस
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उसमें बताया है कि युवती के दाहिने हाथ में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
https://ift.tt/yfIBL4J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply