लखनऊ में कैसरबाग सफेद बारादरी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। मौके पर नगर निगम की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो नालियां गंदगी से चोक मिलीं। जगह-जगह जूठा और गंदगी परिसर में बिखरी मिली। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि संचालक को चेतावनी दी गई। नगर निगम के एसएफआई संजीव कुमार ने बताया- नगर निगम की टीम गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत शहर में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। शर्मा चाय पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना जोन 1 में जोनल सेनेटरी ऑफिसर कुलदीपक ने सुनील वर्मा द्वारा पुराने एलडीए ऑफिस बाल्मीकि मार्ग पर स्थित शर्मा चाय पर सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने के आरोप में ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया। यहां पर पालीथीन बिखरी मिली। सड़क पर डस्टबिन भी पड़ी मिली। इसी क्षेत्र में खस्ता की दुकान लगाने वाले सुनील कुमार पर भी सड़क किनारे गंदगी फैलाने के लिए गुरुवार को 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जाेन-4 में झुग्गी झोपड़ी हटाई
विनीत खंड-6 स्थित ट्रांसफर स्टेशन के सामने, शहीद पथ पुल के नीचे अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। अभियान के दौरान ईटीएफ टीम भी मौजूद रहीं। टीम ने मौके से बांस, बल्ली, तख्त सहित लगभग दो ट्रक सामान जब्त किए। जोन 6 में पारा पुराने थाने से सिंधी कॉलोनी तक फैले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 24 ठेले, 10 काउंटर, 5 गुमटी और 30 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इसके अतिरिक्त 15 कैरेट, 2 लकड़ी की बेंच, 3 छाते, 1 लकड़ी का तख्त, 4 तराजू और 4 फ्लेक्स बोर्ड जब्त किए गए। अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान ₹9,000 का जुर्माना भी वसूला गया।
https://ift.tt/a8bgH6s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply