लखनऊ में साफ-सफाई की बदहाल तस्वीर को देखते हुए कैबिनेट मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार सुबह महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ शहर के चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर झाड़ू न लगने, नालियों की सफाई न होने और व्यापक गंदगी पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जोनल अधिकारी से लेकर निचले स्तर के सफाई कर्मियों तक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। चार वार्डों में खुली अव्यवस्था की पोल निरीक्षण बिजली पासी फर्स्ट, बिजली पासी सेकंड, खारिकापुर फर्स्ट और खारिकापुर सेकंड वार्डों में किया गया। खारिकापुर फर्स्ट में व्यवस्था बेहद खराब मिली। सड़कें बिना झाड़ू के पड़ी थीं और नालियों की न तो नियमित सफाई हुई थी, न ही फावड़े से कीचड़ हटाया गया था। स्थिति देखकर मंत्री और महापौर दोनों ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। खाली जमीनों पर कब्जे का खतरा खारिकापुर सेकंड में नगर निगम और आवास विकास परिषद की खाली पड़ी जमीनों को लेकर भी चिंता जताई गई। मंत्री ने कहा कि यदि इन्हें तुरंत व्यवस्थित कर उपयोग में नहीं लाया गया तो यहां कूड़े के ढेर लगेंगे और अवैध कब्जे की नौबत आ सकती है। संबंधित विभागों को इन जमीनों का त्वरित और उपयोगी समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता व्यवस्था के लिए पुनर्गठन पर जोर निरीक्षण के दौरान स्वच्छता पुनर्गठन समिति को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि सफाई संचालन में जवाबदेही तय हो और बेहतर निगरानी के साथ काम हो सके। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सुधार दिखना चाहिए, केवल कागजी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। झीलों और पार्कों की बदहाली पर भी नाराजगी चारों क्षेत्रों में मौजूद झीलों और पार्कों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। महापौर को इन स्थलों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए, ताकि सार्वजनिक स्थलों को दोबारा उपयोगी बनाया जा सके।सरोजनी नगर क्षेत्र में आवागमन की समस्याजोन-8 के सरोजिनी नगर क्षेत्र में कुछ इलाकों में आवागमन दुरुस्त न होने की बात भी सामने आई। मंत्री ने कहा कि जहां लोगों का आना-जाना मुश्किल है, वहां प्राथमिकता से सुधार कराया जाए। “सुधार की बड़ी जरूरत” निरीक्षण के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कई वार्डों में साफ-सफाई की हालत बेहद खराब मिली है। झाड़ू नहीं लगी थी, नालियां गंदी थीं और समग्र व्यवस्था में सुधार की बड़ी जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/56rmnZO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply