लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने गुरुवार को पारा इलाके में मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम को हंसखेड़ा स्थित ओल्ड कमल गजक एंड पेठा प्रतिष्ठान पर 70 किलो खराब पतीसा मिला। कैंपवेल रोड पर लक्ष्मी ट्रेडर्स से करीब 25,316 किलो खाद्य तेल सीज किया। खाद्य विभाग की टीम ने पहले ओल्ड कमल गजक एंड पेठा के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। मौके पर मालिक राखी मेहरोत्रा मौजूद मिलीं। परिसर में 25 मजदूर रेवड़ी, गजक, चिक्की और पतीसा तैयार करते पाए गए। 70 किलो पतीसा नष्ट कराया जांच के दौरान लगभग 70 किलो खराब पतीसा मिला, जिसका बाजार मूल्य करीब 15 हजार रुपए है। इसे खाद्य कारोबार की मौजूदगी में गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट कराया गया। इसके साथ ही पतीसा, गजक, बेसन, काला तिल, मूंगफली दाना, रेवड़ी और किशमिश कुल 7 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया। मिठाई का निर्माण और बिक्री बंद कराई इसके अलावा 79 किलो काला तिल, 158 किलो बेसन और 9 किलो किशमिश को भी सीज किया गया। प्रतिष्ठान में पाई गई गंभीर खामियों को देखते हुए खाद्य पदार्थों के निर्माण और बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया। लक्ष्मी ट्रेडर्स पर 34.98 लाख का तेल सीज टीम ने कैंपवेल रोड चौराहा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर भी छापेमारी की। यहां विभिन्न ब्रांड्स उर्जा, कमल, सम्पूर्ण और मेट्रो तेल के साथ टैंकों में रखे तेल के कुल 8 नमूने लिए गए। विभाग ने कुल 25,316 किलोग्राम तेल सीज किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 34,98,090 रुपए है। इसमें…
https://ift.tt/ljACsMG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply