लखनऊ शहर मे क्रिसमस की धूम दिख रही है इस पर्व को लेकर शहर के ईसाई परिवारों में बेहद खुशी है । चर्च और घरों को को खास लाइटों से सजाया । बाजारों में भी क्रिसमस की रौनक दिखाई दे रही हैं, खासकर गिफ्ट हाउस और केक की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गई। चर्चों में सुबह से ही लोग पहुँच रहे है अंधेरा होते हि रंग-बिरंगी रोशनी से चर्च जमगमा उठे। डॉ. डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि कई सप्ताह पहले से क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई थीं। शहर के मुख्य चर्च हजरतगंज स्थित सेंट जोसेफ कैथेड्रल में बुधवार 24 दिसंबर 10:30 बजे क्रिसमस कैरल गायन के साथ पवित्र मिस्सा होगा। इसकी अगुवाई बिशप जेराल्ड जॉन मथियस और अन्य पुरोहित करेंगे । इस वर्ष, पल्ली सदस्य 25 दिसंबर 2025 को मध्यरात्रि पवित्र मिस्सा और दिन के दौरान आयोजित पूजा सेवाओं में भाग लेंगे। ये सभी आयोजन बेहद खास और धार्मिक होते है। ‘यीशु ने सच्चाई पर डटे रहने का संदेश दिया” अलीगंज चर्च के फादर मॉरिस ने कहा कि क्रिसमस में हम शांति के देवदूत , ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं। हमारी प्रार्थना है कि यह क्रिसमस हमारे लिए प्रभु यीशु मसीह द्वारा प्रदान की गई वास्तविक शांति और आनंद लेकर आए जिसकी आज की दुनिया में बहुत आवश्यकता है। यह पर्व हमें शांति और भाईचारा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है । क्रिसमस का पर्व हमें यह भी याद दिलाता है कि किस प्रकार प्रभु यीशु ने हमें सच्चाई और सत्यता पर डटे रहने का संदेश दिया । ‘केक की डिमांड तीन गुना’ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर केक की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। वॉलनट के स्टोर मैनेजर धीरज कश्यप ने बताया कि इस पर्व पर केक की डिमांड तीन गुना बढ़ जाती है। 15 से अधिक वैरायटी के केक बेचे जा रहे हैं। इस साल रिच प्लम और रम प्लम केक की डिमांड सबसे ज्यादा है इसे कस्टमर स्पेशल ऑर्डर पर बनवा रहे हैं। इस त्योहार की तैयारी कई हफ्ते पहले हम लोग शुरू कर देते हैं कस्टमर की पसंद का खास ख्याल रखते हैं । रम प्लम केक की कीमत ₹1500 प्रति किलो है। इसके अलावा संता के रूप में कैंडीज और कुकीज़ भी बनाई गई है।
https://ift.tt/rMmwjd9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply