लखनऊ के तीन विश्वविद्यालयों ने कनाड़ा के कैनेडियन हिन्दू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ सोमवार को समझौता ज्ञापन (MOU) किया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट एक्सचेंज, साझा रिसर्च के साथ-साथ कोर्स एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने कैनेडियन हिन्दू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ एमओयू किया। विश्वविद्यालयों को उन्होंने उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए नवाचार के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ MOU कर स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक अवसर दिलाए जाएं। जिससे उन्हें शोध व नवाचार के लिए बेहतर मंच मिल सके। ये भी रहे मौजूद कार्यक्रम में AKTU के कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने MOU से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी और चुनौतियां भी बताई। लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो.मनुका खन्ना भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कैनेडियन हिन्दू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के ट्रस्टी नरेश कुमार चावड़ा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय भाषाओं की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कनाडा से छात्र भारत में भारतीय भाषाओं का ज्ञान लेने आएंगे।
https://ift.tt/liJG3FK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply