लखनऊ शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर हुई इस कार्रवाई का मकसद प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण, मुक्त कर लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात देना रहा। जोन‑3 में जोनल अधिकारी आकाश कुमार के निर्देश पर 296 टीम के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय से भवानी बाजार तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगे करीब 20 फल‑सब्जी के ठेले, 7 फास्ट फूड काउंटर और 4 लकड़ी के ठेले हटाए गए। 1 फोल्डिंग काउंटर जब्त किया कार्रवाई के दौरान निगम टीम ने 1 लोहे का काउंटर, 1 छोटा काउंटर, 1 लकड़ी की गुमटी, 7 गद्दे, 15 कंबल, 16 प्लास्टिक स्टूल, 2 कुर्सियां, 4 छोटी कुर्सियां, 13 डस्टबिन, 12 प्लास्टिक जग, 9 प्लास्टिक डलिया, 1 छोटा क्रिसमस सामान और 1 फोल्डिंग काउंटर जब्त किया। कुकरैल बंधे से टेढ़ी पुलिया तक अतिक्रमण हटाया जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद की अगुआई में कुकरैल बंधे से टेढ़ी पुलिया तक और सेक्टर‑25 इंदिरानगर स्थित कुकरैल नाले के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। नाली, नाले और सड़कों की दोनों पट्टियों पर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए। कार्रवाई में 2 तख्त, 5 बड़ी दूध की केन, 3 छोटी दूध की केन जब्त की गईं, जबकि 4 काउंटर, 3 ठेले, 4 ठेलियां और 3 गुमटियां हटाई गईं। यह कार्रवाई अधीक्षक विनय मौर्य, ईटीएफ टीम और 296 टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण‑मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। निगम ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने या यातायात में बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त जुर्माना और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की सड़कों और फुटपाथों को आम नागरिकों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित रखा जा सके।
https://ift.tt/MocKYpZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply