लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रायबरेली निवासी विकास कुमार यादव (30) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच देखने आया था। बुधवार को मैच रद्द होने के बाद पैदल जा था। जी-20 रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जी-20 रोड पर हुआ हादसा वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए युवक को लोहिया अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस को नहीं दी शिकायत गुरुवार को लखनऊ पहुंचे परिजन विकास का शव लेकर रायबरेली के लिए रवाना हो गए। मामले में इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार का कहना है परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/t8jW1oO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply