DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस:140वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन; अजय बोले-योगी सरकार के बुलडोजर के सामने ‘चट्टान’ बनेगा कार्यकर्ता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को फिर से मजबूत करने और सड़कों पर उतरकर संघर्ष तेज करने का ऐलान किया। पार्टी नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जहां-जहां योगी सरकार का बुलडोजर चलेगा, वहां कांग्रेस का कार्यकर्ता चट्टान बनकर खड़ा होगा। प्रेस वार्ता में संगठन को नई धार देने और हर जिले तक कांग्रेस की गूंज पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे बोले- हर जिले में सुनाई देगी कांग्रेस की आवाज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि 140 साल का इतिहास केवल गौरव की बात नहीं, बल्कि जनता के प्रति बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर दोबारा खड़ा किया जाएगा और संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। पांडे ने कहा कि जहां भी योगी सरकार का बुलडोजर निर्दोषों को कुचलने का काम करेगा, वहां कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा होकर अन्याय का विरोध करेगा। बुलडोजर कार्रवाई को बताया सत्ता का दमन, कांग्रेस करेगी सड़क से सदन तक संघर्ष कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को सत्ता का दमन करार देते हुए कहा कि कानून के नाम पर गरीबों और कमजोर वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी ने साफ किया कि ऐसे मामलों में कांग्रेस न केवल आवाज उठाएगी, बल्कि पीड़ितों के साथ खड़ी होकर कानूनी और राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेगी। नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस का आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक और तेज होगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा– संगठन में दिखेगी नई ऊर्जा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्थापना दिवस का यह अवसर पार्टी के लिए आत्ममंथन और नए संकल्प का है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा के साथ खड़ा किया जा रहा है। बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा, ताकि जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके। जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस की आक्रामक रणनीति प्रेस वार्ता में नेताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था और किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस पूरी मजबूती से सरकार को घेरने जा रही है। पार्टी का फोकस गांव, गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं पर रहेगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता के हितों से जुड़े मुद्दों पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ नेताओं और सांसदों की रही मौजूदगी इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, AICC सचिव नरवाल, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अजय लल्लू, सांसद राकेश राठौर और तनुज पुनिया, मीडिया चेयरमैन सी.पी. राय, प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी, अमित त्यागी, प्रवक्ता अंशु और अशोक पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी नेताओं ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया। स्थापना दिवस से संघर्ष का नया अध्याय 140वें स्थापना दिवस के मंच से कांग्रेस ने साफ संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में पार्टी ज्यादा आक्रामक भूमिका में नजर आएगी। संगठन विस्तार से लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष तक, कांग्रेस ने एक बार फिर मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।


https://ift.tt/B3PYt1Q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *