लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के बाद भाजपा के खिलाफ कांग्रेसियों का आक्रोश फूटा और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किये। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने उत्तराखंड के साथ पूरे देश को झींझोर दिया यह मामला सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को बचाने का प्रतीक बन गया । इन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय जरूर मिलना चाहिए इस पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि जो सच्चाई है वह सामने आए और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है जब तक न्याय नहीं तब तक संघर्ष जारी रहेगा । अजय राय ने कहा कि यूपी हो या फिर उत्तराखंड कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है भाजपा राज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर सबसे ज्यादा सेंध लगी है । बेटियों को सुरक्षा के मामले में सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है सिर्फ कागजों में और विज्ञापनों में बेटियों को सुरक्षा मिल रही है हमारी मांग है कि सरकार प्रत्येक बेटी को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए मजबूत कदम उठाए और अगर कोई अपराध कहीं महिलाओं के प्रति होता है तो उसमें दोषी को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए बेटियों के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।
https://ift.tt/kRgmi6w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply