लखनऊ में आरपीएफ क्राइम ब्रांच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके पास से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। चार टीमों ने की कार्रवाई मुखबिर से 17 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अमृतसर एक्सप्रेस (15933) के जनरल डिब्बे से भारी मात्रा में गांजा लेकर बिहार से लखनऊ आ रहे हैं। सूचना पर चार टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई। 18 दिसंबर की सुबह 05:40 बजे, जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर‑4 पर पहुंची, टीम ने जनरल कोच (CR247156 GS) में दबिश दी। हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्धों भोला साहनी (वैशाली, बिहार) और सुदामा (समस्तीपुर, बिहार) को दबोच लिया। 54 पैकेट गांजा मिला दोनों के पास मौजूद 10 बैगों की जांच में 54 पैकेट नशीला पदार्थ (गांजा) मिला। सभी पैकेटों की जांच के बाद उनकी पुष्टि गांजा के रूप में हुई। पूरे 50 किलो माल को जब्त कर बोरियों में भरकर सील किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि वे गांजा देसरी रेलवे स्टेशन (बिहार) से लेकर आए थे और लुधियाना में पंकज नाम के व्यक्ति को सौंपने वाले थे। जांच में उनके पास से देसरी स्टेशन के जारी टिकट भी मिले हैं। दोनों के खिलाफ एनसीबी लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/qKnXzc7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply