DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में ऑटो गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार:सवारी को बैठाकर लूटते थे, ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कराने पर दबोचे गए

लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने ऑटो सवार लुटेरों के गैंग का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में सफेद-नीले ऑटो चलाकर सवारी बैठाते थे, फिर मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रकम उड़ा देते थे। एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया 2 दिसंबर को योगेन्द्र निवासी सिधौली सीतापुर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ऑटो सवार 4 बदमाशों ने मारपीट कर धमकाया। जेब से 2000 नगद लूट लिया। इसके बाद उसके मोबाइल के जरिए 28,000 रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले में मड़ियांव थाने में केस दर्ज किया गया। पेमेंट ट्रेल से पहुंची पुलिस 3 दिसंबर को आईआईएम तिराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रांजैक्शन में इस्तेमाल UPI आईडी के सुराग मिले। पता चला कि भेजे गए रुपए मड़ियांव स्थित बेरी होटल के पास जन सेवा केंद्र चलाने वाले अमित कुमार के पेटीएम बिजनेस अकाउंट में गई है। पुलिस अमित तक पहुंची। अमित ने पूछताछ में बताया कि पैसा पड़ोसी हिमांशु के कहने पर ट्रांसफर कराया था, जिसे वह अगले दिन कैश में ले गया था। ऑटो से फरार होने की कोशिश हिमांशु का नंबर मिलते ही पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की। बताए स्थान के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो UP32 QT 6758 को चेक किया। उसमें बैठे 4 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। उनकी पहचान घुंघटेर बाराबंकी निवासी 22 वर्षीय हिमांशु (मजदूरी), कमलापुर सीतापुर निवासी 20 वर्षीय सुमित शर्मा (रिक्शा चालक), घुंघटेर बाराबंकी निवासी 22 वर्षीय बीरू मजदूरी और सकरन सीतापुर निवासी 19 वर्षीय इमरान (ई-रिक्शा चालक) के रूप में हुई। 14,400 नकद, ऑटो और मोबाइल बरामद आरोपियों के पास से 14,400 नगद, घटना में इस्तेमाल ऑटो और एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने 2 दिन पहले चन्द्राढाल से एक व्यक्ति को ऑटो में बैठाया था। उसके मोबाइल से 25,000 जन सेवा केंद्र में और 3,000 रुपए हिमांशु के फोन में ट्रांसफर कराए थे। उनकी जेब से 2,000 रुपए भी लूट लिए थे। बरामद रुपए इसी घटना से संबंधित है।


https://ift.tt/GInRLow

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *