लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के बाद एयरपोर्ट कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया। लाठी और ईंट से हुए इस हमले में पीड़ित की एक आंख की रोशनी चली गई और एक कान का पर्दा फट गया। घायल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बलरामपुर के तुलसीपुर निवासी सुमित शर्मा अपने छोटे भाई शिवम शर्मा के साथ सरोजनीनगर के अमौसी स्थित बधुआ ताल इलाके में रहते हैं। शिवम एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं। सुमित के मुताबिक, सोमवार शाम शिवम अपने दोस्त एजाज अहमद से मिलने पारा के मुन्नूखेड़ा गए थे। शाम करीब 7:20 बजे दोनों एक जनरल स्टोर से सामान खरीद रहे थे। शर्ट खींचकर हटने के लिए कहा इसी दौरान दुकान के बाहर नशे की हालत में खड़े आर्यन और माधव ने शिवम से अभद्रता की। आरोप है कि आर्यन ने शिवम की शर्ट खींचकर उसे हटने के लिए कहा। शिवम के विरोध करने पर कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद दोनों ने फोन कर अपने आठ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर शिवम पर लाठी से हमला किया और ईंट से कई वार किए। इस हमले में शिवम गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सुमित मौके पर पहुंचे और अपने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि शिवम की एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है और एक कान का पर्दा फट गया है।थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने जानकारी दी कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में गंभीर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/RcBmtHu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply