लखनऊ में रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का भूमि पूजन हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा अत्याधुनिक ब्लड बैंक के निर्माण कार्य का आज विधिवत भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति ब्रजेश पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे । इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेडक्रॉस पदाधिकारी, स्वयंसेवक और समाजसेवी मौजूद रहे। भूमि पूजन के बाद ब्रजेश पाठक ने इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा निर्मित होने वाला यह ब्लड बैंक प्रदेश में रक्त उपलब्धता को और अधिक सुलभ व विश्वसनीय बनाएगा। केंद्र का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक व वैज्ञानिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां रक्त संग्रहण, परीक्षण तथा संरक्षण की सभी सेवाएं उच्च मानकों के साथ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। ब्लड बैंक के स्थापित होने से गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा, जिससे अनेक कीमती जीवन बचाए जा सकेंगे। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपसभापति अमरनाथ मिश्र ने कहा कि ब्लड बैंक का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है । यह केंद्र जल्द ही बनकर जनमानस की सेवा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों, प्रशिक्षित तकनीशियनों और सुव्यवस्थित रक्त भंडारण प्रणाली के साथ यह ब्लड बैंक प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण रक्त सेवाओं की दिशा में एक नई मिसाल कायम करेगा।
https://ift.tt/eJWwQPE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply