लखनऊ में आदर्श व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक हुई। अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। बैठक में संगठन को अधिक प्रभावी और सक्रिय बनाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि लखनऊ सहित प्रदेश की सभी क्षेत्रीय इकाइयों का चरणबद्ध तरीके से पुनर्गठन और विस्तार किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को सुरक्षित रखना और उसे बढ़ाना संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल प्रत्येक व्यापारी को संगठन से जोड़ेगा और उनकी हर समस्या के समाधान के लिए पूरी क्षमता से संघर्ष करेगा। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि प्रदेश में होने वाली सभी सरकारी खरीद में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे उनका व्यापार सशक्त हो सके। बैठक में व्यापारियों ने ‘ओडीओपी’ की तर्ज पर ‘एलडीएलटी योजना’ (लोकल डिस्ट्रिक्ट लोकल ट्रेडर) लागू करने की मांग सरकार से किया है। ताकि प्रत्येक जिले के स्थानीय व्यवसाय को प्रोत्साहन मिल सके।बैठक के दौरान नगर निगम द्वारा दुकानों को हाउस टैक्स बकाया को लेकर सील किए जाने पर नाराजगी जताई। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम बाजारों से अतिक्रमण हटाने में उदासीन रहता है और केवल राजस्व वसूली पर ध्यान देता है। व्यापारियों ने यातायात जाम, बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण, हाउस टैक्स के गलत बिल और लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं को उठाया । समिति ने इन सभी मुद्दों पर आंदोलन और संघर्ष की रणनीति बनाने पर भी सहमति जताई।
https://ift.tt/Eiq74Hn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply