लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग और बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की। काकोरी, माल और दुबग्गा क्षेत्र में अभियान चला अवैध निर्माण को तोड़ा गया।अधिकारियों के मुताबिक इन इलाकों में 100 बीघा से ज्यादा जमीन पर चल रही 11 अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं गोसाईंगंज में दो अवैध निर्माणों को सील किया गया। काकोरी क्षेत्र में 53 बीघा की 6 प्लॉटिंग ढही प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी की टीम ने काकोरी थाना क्षेत्र के शिवरी, खदाईंट, घुरघुरी तालाब और पानखेड़ा गांव में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। रूद्र प्रताप, राजू, कैलाश, दिनेश प्रताप सिंह, मेसर्स GS रेजीडेंसी, बसंत कुमार, निखिल शर्मा समेत अन्य द्वारा की जा रही करीब 53 बीघा में फैली 6 अवैध प्लॉटिंग को JCB से खत्म किया गया। माल-दुबग्गा में 50 बीघा में चल रही 5 प्लॉटिंग धराशायी जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार के नेतृत्व में माल और दुबग्गा क्षेत्र में भी बुलडोजर चला। यहां राहुल यादव, संदीप मिश्रा, मनोज यादव, पाल जी, इजहार और रवीन्द्र सैनी सहित अन्य द्वारा लगभग 50 बीघा जमीन पर की जा रही 5 अवैध प्लॉटिंगों को तोड़ दिया गया। गोसाईंगंज में दो अवैध निर्माण सील जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि हरिहरपुर की फ्रेंड्स कालोनी में राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा 250 वर्गमीटर के भूखंड पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन निर्माण किया जा रहा था। वहीं पहाड़नगर टिकरिया में नरेन्द्र कुमार द्वारा 100 वर्गमीटर के प्लॉट पर अवैध व्यावसायिक निर्माण चल रहा था। दोनों निर्माणों को LDA टीम ने मौके पर सील कर दिया।
https://ift.tt/bYqvBCk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply