लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में करीब 60 बीघा जमीन पर की जा रही 8 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-3 की टीमों ने संयुक्त रूप से की। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोसाईंगंज के महमूदपुर स्थित नाजपुर मार्केट के पास दिनेश पाल व अन्य द्वारा लगभग 5 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह सल्लाहीमऊ में सुधीर रावत, हृदय नारायण व अन्य ने लगभग 25 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृति के कॉलोनी विकसित करनी शुरू कर दी थी। दोनों स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि काकोरी के नक्टौरा और अलिया गांवों में राधेश्याम, अम्बरेन्द्र कुमार, नरेश, मोहम्मद इरफान, केसरी नंदन और मेसर्स अन्नापूर्णा प्रॉपर्टीज सहित अन्य लोगों द्वारा 5 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 30 बीघा भूमि में अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही थी। तलपट मानचित्र स्वीकृत न होने के कारण इन सभी प्लाटिंग स्थलों पर एलडीए ने बुलडोज़र चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया। एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के किसी भी तरह की प्लाटिंग या कॉलोनी विकास पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/fYtpTib
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply