लखनऊ में रन फॉर एबिलिटी की तरफ से अवध रन का आयोजन किया गया। इसमें करीब 600 की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। तीन कैटेगरी में आयोजित मैराथन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर तक खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई। आयोजक रवि कुमार ने बताया कि रन फॉर एबिलिटी की तरफ से सुबह 5 बजे मैराथन आयोजित की गई। इसमें डिसेबल कैटेगरी के बच्चे और लोगों ने भी पार्टिसिपेट किया था। लोगों में यहां पर बहुत एंजॉय किया है। फिटनेस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया है। लखनऊ में लोगों को हेल्थ अच्छी रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया है। अवध रन में 21 किमी हाफ मैराथन में महिला वर्ग में मोहिनी व पुरुष वर्ग में सुंदर सिंह सबसे तेज धावक बने और ऑल्विन साइकल जीती। 21 किमी हाफ मैराथन की महिला कैटेगरी में ज्योति फर्त्याल दूसरे व प्रेम लता गुप्ता तीसरे नंबर पर रही। वहीं, पुरुष कैटेगरी में सूर्या दूसरे एवं अंकित सिंह राजपूत को तीसरा स्थान मिला। अब 3 तस्वीरें देखिए… रुबी व इस्लाम ने जीती साइकिल 10 किमी दौड़ की महिला कैटेगरी में रुबी ने पहला, प्रियंका शाक्य ने दूसरा एवं जा कप एंजी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष कैटेगरी में इस्लाम अली को पहला, संजय राणा को दूसरा एवं संजय राणा (बी) को तीसरा स्थान मिला। कैटेगरी में इस्लाम व रुबी को ऑल्विन साइकिल उपहार में मिली। वहीं, पांच किमी दौड़ के महिला वर्ग में मार्था पहले, ऋतु सिंह दूसरे एवं साक्षी त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रही। पुरुष कैटेगरी में सुनील सिंह पहले, सुरेंद्र सिंह चौहान दूसरे एवं अभय कुमार अग्रहरी तीसरे नंबर पर रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं फाउंडर मोहित टंडन ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से उपनिदेशक अमित सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशेष अतिथि में शौर्य चक्र अवॉर्डी मेजर एके सिंह, ब्लेड रनर प्रसिद्ध, महिंद्रा प्रतिनिधि यतिन व अभिषेक मिश्रा, परफॉर्मेक्स से रक्षन खान, एबिलिटी हेल्थकेयर डॉ कुलदीप, सिक्स-टू-ओ से बृजेंद्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/9iClWVz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply