DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में अवध नेवल वेटेरन एसोसिएशन ने मनाया नौसेना दिवस:शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

लखनऊ के राजाजीपुरम में सेवानिवृत्त नौसैनिकों की संस्था ‘अवध नेवल वेटेरन एसोसिएशन’ ने नौसेना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन गुलमोहर लॉन में किया गया, जिसमें लखनऊ के कई सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी और नौसैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद श्रीमती गौरी साँवरिया थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएएस आईसीएस संस्थान के निदेशक श्री बादल चोपड़ा शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की भूमिका और ऑपरेशन ट्राइडेन्ट को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि का सम्मान सेवानिवृत्त नौसैनिक कवि आदर्श सिंह निखिल ने किया। नौसैनिकों के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन इसके बाद नौसैनिकों के सम्मान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का संयोजन ख्यातिलब्ध कवि कुलदीप कलश ने किया। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र वंदना और नौसेना की वीरता को समर्पित काव्य प्रस्तुत किया। कवि कुलदीप कलश ने नौसैनिक शौर्य पर भावपूर्ण कविता सुनाई, जबकि उन्नाव के कवि विश्वनाथ विश्व ने वीरता और देशभक्ति पर ओजस्वी काव्य प्रस्तुत किया। हरदोई के कवि आदर्श सिंह निखिल और पवन प्रगीत ने युद्ध में नौसैनिकों की शौर्य गाथा और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को उजागर किया। कवियों ने हास्य कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया गोंडा के समाजसेवी कवि सोमनाथ कश्यप ने मित्रता का महत्व बताया, वहीं लखीमपुर के डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने प्रेम और सुख पर कविता पढ़ी। लखनऊ के प्रख्यात मिश्र, दिव्या शुक्ल और पं. धीरज मिश्र ने वीर सैनिकों और पर्यावरण संरक्षण पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सीतापुर के हास्य कवि सौरभ जायसवाल ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। देर रात तक श्रोता कवियों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में नौसेना के त्याग, निष्ठा और बलिदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर प्रतिवर्ष नौसेना दिवस पर ऐसे ही आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।


https://ift.tt/KLvCoIX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *