लखनऊ के सैरपुर थानाक्षेत्र में देर रात दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सीतापुर से लखनऊ दवा लेने आए युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीतापुर के सिधौली निवासी जहीर अहमद (35) मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार सुबह वह बाइक से लखनऊ दवा लेने आया था। देर रात करीब 9 बजे घर लौटते समय भिठौली स्थित सेवा अस्पताल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहीर करीब 100 फीट दूर जा गिरा। उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सैरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जहीर के भाई जाहिद ने बताया कि परिवार में पत्नी अख्तरुल निशा और तीन बच्चे खुशनुमा, मेहजबीन और हमजा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सैरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kCGIQtj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply