लखनऊ पारा के पिंक सिटी गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह हुए विवाद ने रात तक गंभीर रूप ले लिया। स्टेशनरी दुकान संचालक के बेटे से मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। विरोध करने पर दुकान संचालक दीपक मिश्रा के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई और कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। गंगा विहार कॉलोनी निवासी रेणु मिश्रा ने बताया कि उनके पति दीपक मिश्रा पास में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। सुबह बेटा वैभव चाय देकर लौट रहा था। तभी बाइक तेज चलाने की बात पर समीर खान ने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। शाम को पिता के आने पर वैभव ने घटना बताई। इसके बाद दीपक अपने भाई अमरदीप, आशीष मिश्रा, आशीष दुबे और महिलाओं के साथ पूछताछ के लिए मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां मौजूद समीर ने हिन्दू मारने आए हैं चिल्लाते हुए अपने साथियों को बुलाया और सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महिलाओं पर भी हमला किया गया और कपड़े फाड़ दिए। परिजन भागकर पास की मेडिकल स्टोर में छुपे। घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके से एक जिंदा कारतूस भी मिला। पुलिस बोली फायरिंग नहीं हुई इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि सुबह वैभव ने समीर की बाइक में टक्कर मार दी थी। इस बात को लेकर विवाद हुआ। शाम को वैभव पक्ष के लोगों ने समीर को पीटा। फायरिंग के आरोप को गलत बताया गया है। जिंदा कारतूस को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। एसीपी काकोरी शकील अहमद ने भी फायरिंग की घटना से इनकार किया। कहा कि नौ नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/b3drwgL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply