लखनऊ के बाल विद्या मंदिर सीसे स्कूल, चारबाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजित किया। यह आयोजन विद्यालय के सी.बी गुप्त स्पोर्ट्स हब के मैदान में किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य ‘स्वास्थ्य एवं खेल’ की भावना को बढ़ावा देना था। इस दौरान बास्केटबॉल, शूटिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस, तीरंदाजी और दौड़ सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर पूर्व डीजीपी अतुज ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक सी.बी गुप्त के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और मशाल जलाकर वार्षिक खेलकूद का विधिवत शुभारंभ किया गया। नर्सरी के छात्रों ने म्यूजिकल ड्रिल किया विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद प्रबंधक राजेश सिंह ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। नर्सरी के छात्रों ने मार्च पास्ट और जूनियर व सीनियर छात्रों की म्यूजिकल ड्रिल ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया नर्सरी और प्राइमरी के बच्चों ने कोन बैलेंसिंग रेस, जंप एंड वॉल रेस, हर्डल रेस और पासिंग द पार्सल जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, जूनियर और सीनियर छात्रों ने 400 मीटर रिले रेस, लोक नृत्य और रस्साकसी को मेडल, प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जय सिंह (आईआईएस), रीजनल पब्लिक ऑफिसर एवं एचओडी, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन,लखनऊ रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाए रखते हैं और जीवन में सहयोग व टीम भावना सिखाते हैं। अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर.के पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ये लोग शामिल हुए इस कार्यक्रम में मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह, भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अशोक बाजपेयी (पूर्व सांसद, राज्यसभा), डॉ. एस.पी सिंह (पूर्व कुलपति, लखनऊ), एसडी सिंह, डॉ. पंकज मित्तल और सुधीर हलवासिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rplew4t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply