लखनऊ में बाट माप (विधिक माप विज्ञान) विभाग के कर्मचारियों ने आम सभा किया। विभिन्न लंबित मांगों और विभागीय समस्याओं को लेकर चर्चा किया । सभा में विभागीय कार्यप्रणाली में हाल के बदलावों और नियंत्रक द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों पर व्यापक चर्चा हुई। कर्मचारियों ने कहा कि नियमावली के विपरीत है। बायोमेट्रिक का विरोध किया बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा विभाग में लागू की गई बायोमेट्रिक अटेंडेंस व्यवस्था रहा। कर्मचारियों ने पूरी तरह अव्यवहारिक बताया। उनका कहना था कि निरीक्षक वर्ग की कार्यप्रकृति क्षेत्रीय होती है, ऐसे में नियमित बायोमेट्रिक उपस्थिति देना संभव नहीं है। साथ ही विभाग द्वारा ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ करने और सत्यापन के दौरान जियो-टैग्ड फोटो अनिवार्य किए जाने पर भी कर्मचारियों ने आपत्ति दर्ज कराई । कर्मचारियों ने गैजेट की मांग किया कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों की आवश्यकताओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कई बार कहने के बाद भी विभाग ने आज तक न तो मोबाइल फोन, न कैमरा और न ही आवश्यक गैजेट उपलब्ध कराए हैं, जिससे निरीक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। वहीं पेट्रोल पंपों एवं कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निजी मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति भी नहीं मिलती। महाआंदोलन की चेतावनी महासचिव विजय कुमार मिश्रा ने बैठक में चार मुख्य मुद्दों को रखा। बायोमेट्रिक उपस्थिति को कर्मचारियों ने अस्वीकार्य बताया। सत्यापन कार्य में फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता बिना संसाधन उपलब्ध कराए अनुचित है बताया । उन्होंने कहा कि विभागीय आदेशों में यह स्पष्ट नहीं है कि नियंत्रक सीआरपीसी के प्रावधानों के अंतर्गत निरीक्षकों के कार्य में हस्तक्षेप कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की सभा या बैठक करने पर कर्मचारियों को कार्रवाई और वेतन रोकने की धमकियाँ दी जाती हैं , के अनुचित है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो महा आंदोलन होगा।
https://ift.tt/KRpF4hw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply